Putsuri
पुटशुड़ी वर्धमान ज़िला में है | आप जब देनुड़ जायेंगे, तब यह आपके रास्ते में पड़ेगा | यहाँ श्री गोपाल दास का श्रीपाट है | वैशाखी एकादशी में उनका अविर्भाव दिवस है, और उनकी पुण्यतिथि कोजागरी पूर्णिमा के दिन है | भक्तगण ये दोनों दिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं | गोपाल दास जी श्री गोपीनाथ जी की सेवा करते थे | इसलिये यहाँ आपको गोपीनाथ का दर्शन होगा | मंदिर के अंगन में गोपाल दास जी की समाधि है | यहाँ गजकाली माता का मंदिर भी देखने योग्य है |