२८
सब सखियाँ मस्ती में आ जायेंगीं । उनमें कुटिलता का रस तो है ही । फूल चुनने के बहाने वे प्राणनाथ के संग खिलवाड़ करेंगे । झूठ मूठ झगड़ा करेंगे । तुम भी कपट क्रोध में आकर मुझे आनंदित … Read more >
२८
सब सखियाँ मस्ती में आ जायेंगीं । उनमें कुटिलता का रस तो है ही । फूल चुनने के बहाने वे प्राणनाथ के संग खिलवाड़ करेंगे । झूठ मूठ झगड़ा करेंगे । तुम भी कपट क्रोध में आकर मुझे आनंदित … Read more >
२१
धनी रंगिली मन्दिर में आनन्दित होकर बैठी होंगी । सखियां उन्हें घेरी हुई होंगी । सब मिलकर कितने हंसी-मज़ाक करोगी । क्या मैं वह दृश्य देख पाऊंगी ?
माता ब्रजेश्वरी चन्दनकला के हाथ में नीले रंग का वसन देंगी, … Read more >
१६
व्रजेश्वरी कहेंगी – “ सुनो, मेरी सुंदरी गौरी, तुम तो वृषभानु महाराज के कुल के सूरज हो । पूरे त्रिभुवन में तुम्हारा यश विस्तारित है । यह तो मेरे घर का सौभाग्य है कि तुम यहाँ पर आई हो … Read more >
१०
बड़े ही उत्कृष्ट धूप और अगुरु जलाकर उससे तुम्हारे भारी केश सुखाऊँगी और फिर उसमें चंद्र चूरण लगाऊँगी । तुम्हारे केश भार को हाथों में पकडकर , सोने की कंगी से धीरे धीरे शोधन करूँगी । हा हा मुक्तकेशी… Read more >
तुम्हारे अंगों को सुगन्धित तेल से मार्जन करूँगी । वह तेल कैसा होगा ? वह गुलाबी रंग का बहुत ही मनोरम तेल होगा । और उसमें ढेर सारा नया कुंकुम मिश्रित होगा । तुम्हारे तन पर उबटन लगाकर, फिर, आँवले … Read more >
५
वृन्दा के इशारे पर वानर और वानरी आकर कहेंगे, “ हे सुन्दरी, सुनो सुनो , वह बूढ़ी अम्मा आ रही है ।” यह सुनकर धनी गिरिधारी के हाथ पकडकर, कुंज से जल्दी बाहर आ जाएगी । अपने मुँह से … Read more >
३
वृन्दा के इशारे पर सभी पक्षी शोर करेंगे । हे सुवदनी, शुक और शारी के वचन सुनकर तुम जाग कर बैठ जाओगी । मेरे धनी, तुम पीताम्बर से अपने अंग को ढंककर, नागर के पास जाकर बैठ जाओगी । … Read more >
|| श्री श्री वृन्दावनेश्वर्यै नमः ॥
वृन्दावनेश्वरी वयो गुण रूप लीला ,
सौभाग्य केलि करुणा जलधे’वधेहि ।
दासी भवानि सुखयानि सदा सकांतां ,
त्वां आलिभिः परिर्वृतां इदमेव याचे ॥
१
हाय हाय मेरे वृन्दावनेश्वरी , तुम्हारे वय, रूप , गुण … Read more >
३
मेरे तो तीन प्रभु हैं – निताईचांद, गौरसुंदर और सीतानाथ । मेरी प्रार्थना है कि वे मुझपर कृपा करके अपनी लीला माधुरी का दर्शन कराएं । और सिर्फ इतना हि नहीं, मुझे हमेशा अपने संग रखें ।
श्रीवास प्रांगन में मेरे गौरकिशोर प्रेम में मगन होकर नाचेंगे, और राधा भाव में विभोर हो जाएँगे । दोनों प्रभु – नित्यानंद और अद्वैत – उनके दोनों तरफ नाच रहे होंगे ।