Jugal-Darshan in Rangadevi’s kunja

Poem by my loving Vijay dada –

मोहन-लाल शोभे , लाल रंग में
और साथ रही, वृषभानु की लाली ।

दोनों ने धारण कियो , लाल वस्त्र
मद भरे नयन , दोनों के अनुपम।

अधर लाल पान चाबी , मारी पिचकारी
कर की हथेली बनी लाल, मेहदी से
चरण लाल , भक्तन जीवन आधार
मोतिन माला , लाल रही कन्ठो पर।

भाल सोभे लाल , माधव तिलक से
रही सुंदर लाल बिंदी , दुलारी के भाल।

लाल कूंडल , हलन करे करण पर
कर लाल कंगन , से अति शोभित
और कमर सजी , लाल कमर-बन्ध से
लाल बांधे शिर पर , लाल पाग और
लाली शिर लाल , चन्दिका मोतिन की ।

राधा कूंड्ड , रंग देवी सखी को कुंज , 
जहाँ सब लाल-लाल है – 
वृक्ष , लता पता , खग मृग आदि
सखियाँ भी , लाल वस्त्र आभूषण शोभित
प्रेममयी सेवा के , रंग में हो गए सब मस्त ।

लाल और लाली के , हृदय अनुराग से छलके
टेडी नजरियाँ करे ,कृपा दान भक्ति का
विजयकृष्ण बिचारो , वंचित इन कृपा से |

 

3 thoughts on “Jugal-Darshan in Rangadevi’s kunja

  1. radhe radhe looking for mercyof sri radha;s kinkari for sure as vanchit

Comments are closed.