Yashoda Maiya decorating Neelmani

Radhe Radhe !
 
 
यशोदा मैया अपने प्यारे नट्खट को साज शृंगार कराके वन भेजती है । आखिर उनका बेटा कोई छोटा मोटा काम थोड़ा ही करता है ? उसका स्टेटस बहुत हाई है !!! वह गौ चराता है ।इसलिये वे
Read more >

चरनन रज माँगत

 

 

Sri Sri Radha Raman jiu

छबीले, मुरली नैक बजाउ।
बलि बलि जात सखा यह कहि कहि, अधरसुधा रस प्याउ ॥

दुरलभ जनम लहब बृंदाबन, दुरलभ प्रेम तरंग।
ना जानिए बहुरि कब ह्वै है स्याम ! तिहारौ संग ॥

बिनती Read more >

मिटा दो ऐसे मोहब्बत को

क्या करें

जब बन जाये मोहब्बत नासूर,

और पीप लगे बहने ?

हयात को मिटा दें,

या खुद को लगे मिटाने ?


क्या करें

जब मोहब्बत बन जाये चीज़,

व्यापारी और लूटेरों के आग़ोश में,

बने धर्म का इक्का

तमाशबीनों Read more >

मेरे प्राण-गौरांग


ऐसी पिलायी तुने साक़ी गोरा, कुर्बान हो चुके हम,

अब तक रहे जो बाकी, गोरा, अर्मान खो चुके हम ।

 

पहला ही गौर-जाम भरकर ऐसा हमें पिलाया,

सारी अक्ल-हुनर को गोरा,  नादान खो चुके हम ।

 

तेरे मुकाबले का, गोरा, Read more >